जोगिन्दरनगर की राधिका सूद मुंबई में वर्ल्ड वुमैन लीडरशिप अवार्ड से होंगी सम्मानित

609

जोगिन्दरनगर : बाडी बिल्डिंग की दुनिया में हिमाचल प्रदेश को पहचान दिलाने वाली प्रथम महिला एवं नेचुरल बाडी बिल्डिंग यूनियन इंटरनेशनल हिमाचल प्रदेश की उपाध्यक्ष जोगिन्दरनगर की राधिका सूद का चयन वूमैन लीडरशिप अवार्ड के लिए हुआ है जोकि प्रदेश के साथ-साथ जोगिन्दरनगर क्षेत्र के लिए भी बड़े गर्व की बात है. गौरतलब है कि नेशनल लेवल पर बॉस क्लासिक नामक फिटनेस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले में महिलाओं की श्रेणी में बाडी बिल्डिंग एवं फिजिक प्रतियोगिता में भाग लेकर राधिका अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं.वहीँ डब्ल्यू.बी.बी.एफ/डब्ल्यू .एफ.एफ.मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी वे प्रथम स्थान हासिल कर चुकी हैं.

17 फरवरी को होगा समारोह

वर्ल्ड वूमेन लीडरशिप अवार्ड 2020 ई.टी. नाओ जोकि टाइम्स को इंडिया का इंग्लिश चैनल है के तत्वाधान में ताज लैंड्स एंड होटल मुंबई में 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. राधिका सूद ने बताया कि वे खुद को बहुत खुश नसीब मानती हैं कि इस अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड सेरेमनी जिसमें विश्व के 45 देशों की 350 महिलायें भाग ले रही हैं जिनमें से एक वो भी हैं. उन्होंनें ये सम्ईमान देंने हेतु ई .टी.नाओ का हार्दिक आभार जताया है.

पति समीर सूद का भी जताया आभार

राधिका ने बताया कि उनके लिए यह बड़े गर्व एवं ख़ुशी की बात है कि उन्हें वर्ल्ड वूमेन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंनें बताया कि जब आप किसी चीज़ को पाने के लिए कोशिश करते हैं और जब कामयाबी मिलती है तो उसके पीछे बहुत से लोगों का हाथ होता है. उन्होंनें अपनी कामयाबी के लिए अपनी 101 हार्डकोर टीम एंवं अपने जीवन साथी समीर सूद का भी आभार व्यक्त किया है जिनके प्रयासों से वे बाडी बिल्डिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुई है.

पहले भी हासिल किए हैं कई मुकाम

गौरतलब है कि नेशनल लेवल पर बॉस क्लासिक नामक फिटनेस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले में महिलाओं की श्रेणी में बाडी बिल्डिंग एवं फिजिक प्रतियोगिता में भाग लेकर राधिका अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं.वहीँ डब्ल्यू.बी.बी.एफ/डब्ल्यू .एफ.एफ.मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी वे प्रथम स्थान हासिल कर चुकी हैं. राधिका के बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन एवं गहन रूचि को ध्यान में रखते हुए उन्हें नेचुरल बाडी बिल्डिंग यूनियन इंटरनेशनल हिमाचल प्रदेश द्वारा यूनियन के उपाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई.

Leave a Reply