1 मई को धर्मशाला पहुंचेगी पंजाब किंग्स

61

एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल सीजन-2025 के मैचों के लिए पंजाब किंग्स की टीम 1 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी, जबकि 2 मई को लखनऊ सुपर जाइंटस की टीम के धर्मशाला पहुंचने की संभावना बताई जा रही है।

World Cup matches will be held under LED lights in Dharamshala

जानकारी के अनुसार पंजाब किंग्स टीम के दूसरे घरेलू मैदान में पंजाब की टीम 4 मई को लखनऊ के साथ आईपीएल का मैच खेलेगी। 1 मई को धर्मशाला पहुंचने वाली टीम के लिए रहने की व्यवस्था होटल रेडिसन ब्लू में रहेगी।

सूत्रों की मानें तो 2 मई को लखनऊ की टीम के धर्मशाला पहुंचने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि लखनऊ की टीम के यहां पहुंचने को लेकर अभी शैड्यूल जारी नहीं हुआ है।

ऐसे में दोनों टीमें यहां पहुंचकर अभ्यास करने के बाद 4 मई को अपना मुकाबला खेलेंगी। आईपीएल के प्वाइंट टेबल के तहत पंजाब चौथे और लखनऊ पांचवें स्थान पर काबिज है।

ऐसे में दोनों टीमों का प्रदर्शन आगे भी बेहतर रहा तो यहां होने वाला मैच प्लेऑफ में जगह बनाने के नजरिए से भी महत्वपूर्ण रहेगा।

Leave a Reply