कालका से तारादेवी तक ट्रेन चलाने की तैयारी, आज ट्रायल, सफल रहने पर यात्रियों को कल से मिलेगी सुविधाएं

100

शिमला: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर सोलन के बाद अब तारादेवी तक रेलवे की ट्रेन चलाने की योजना है। इसके लिए रेलवे की तकनीकी टीम द्वारा सोमवार को ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा।

रेलवे के उच्चाधिकारियों का कहना है कि यदि यह ट्रायल सफल रहा तो मंगलवार से कालका से तारादेवी तक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे की 26 सितंबर को कालका से तारादेवी के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है।

कालका से पहली ट्रेन सुबह साढ़े चार बजे कालका से चलकर 8:45 पर तारादेवी पहुंचेगी। रेलवे द्वारा ट्रेनों की समयसारणी शनिवार को जारी की गई है। लंबे समय बाद इस ट्रेन के चलने से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं स्थानीय लोगों को भी रेल यात्रा की सुविधा मिलेगी।

कंडाघाट रेलवे स्टेशन से आगे कनोह सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शिमला जाने के लिए रेल मार्ग का इस्तेमाल करते है, लेकिन लंबे समय से मार्ग बाधित होने से उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

World Heritage, Kalka-Shimla railway, World Heritage Kalka-Shimla railway route

तारादेवी से शिमला के बीच भी रेलवे मार्ग बहाली का कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे का 30 सितंबर तक शिमला तक बहाल करने का लक्ष्य है। गौर हो कि गत दिनों रेलवे द्वारा 20 सितंबर से कालका के सोलन के बीच दो स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया था। इसके लिए रेलवे ने पिछले सोमवार को कालका से सोलन तक रेल मार्ग पर ट्रायल किया, जो सफल रहा था।

ट्रेनों की समयसारिणी

ट्रेन संख्या 04506 सुबह साढ़े चार बजे कालका रेलवे स्टेशन से चलेगी और सुबह 8:45 बजे तारा देवी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04505 सुबह 11 बजे तारा देवी रेलवे स्टेशन से चलेगी और दोपहर बाद 4:15 बजे कालका पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेन संख्या 04516 दोपहर 12:10 मिनट पर कालका स्टेशन से चलेगी और दोपहर 4:40 मिनट पर तारा देवी पहुंचेगी। यह ट्रेन संख्या 04515 शाम को 6:40 मिनट पर तारा देवी से चलेगी जो कि रात 11:05 मिनट पर कालका पहुंचेगी।

Leave a Reply