JOA आईटी पेपर लीक केस : सस्पेंड चयन आयोग पर फैसले की तैयारी, शिक्षा सचिव ने खंगाला रिकार्ड

143

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी का पेपर लीक होने के बाद चल रही विजिलेंस ब्यूरो की आपराधिक जांच के अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रशासनिक जांच अलग से खोल दी है।

शिक्षा सचिव अभिषेक जैन को इसका जिम्मा दिया गया है और उन्होंने मंगलवार को कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर जाकर सारे रिकार्ड को परखा और जरूरी जानकारी हासिल की।

कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में प्रशासनिक जांच शुरू हो गई है। आईएएस अफसर अभिषेक जैन मंगलवार को कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में जांच करने पहुंचे। इस दौरान कर्मचारी चयन आयोग में तैनात किए गए ओएसडी एडीसी हमीरपुर जितेंद्र सांजटा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में प्रशासनिक जांच का जिम्मा प्रदेश सरकार की तरफ से अभिषेक जैन को सौंपा गया है। ऐसे में अब विजिलेंस और एसआईटी की जांच के साथ ही प्रशासनिक जांच हुई यहां पर शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply