ऊना में भी जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, करोड़ों के प्रोजेक्ट सिरे चढ़ाने के लिए जुटा परिवहन विभाग

172

एचआरटीसी ऊना में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी में है। शिमला व मनाली के बाद ऊना की सडक़ों पर भी बिजली से चलने वाली बसें दौड़ती नजर आएंगी। एचआरटीसी विभाग इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए गया है।

बसें हाइटेक तरीके से सडक़ों पर दौड़ेंगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने इन बसों की क्षमता व अन्य तकनीक को लेकर देश की नामी कंपनियों से भी संपर्क किया है।

इस सारे कार्य पर स्टडी करने के बाद हिमाचल के लिए माकूल इलेक्ट्रिक बसें सडक़ों पर उतारी जाएंगी। बेशक इनकी कीमत ज्यादा है, फिर भी आम जनता की सहूलियत को देखते हुए इन बसों की सेवाएं यात्रियों को दी जाएगी।

सरकार द्वारा एचआरटीसी बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने की दिलचस्पी हाल ही में डिप्टी सीएम बने मुकेश अग्रिहोत्री ने दिखाई है। उन्होंने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हंै।

इसी कार्रवाई के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक गाडिय़ों का ट्रायल भी लिया जा रहा है। विभाग अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी इलेक्ट्रिक बसें चलाने में विभागीय रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है।

Electric-buses-will-run-soon-in-Una-as-well

इसकी बाकायदा डिटेल तैयार की जा रही है कि कितनी क्षमता सीटों वाली बसों की खरीद करनी है और किन रूटों पर बसें दौड़ानी है। इसी के चलते परिवहन विभाग के एमडी संदीप कुमार ने मंगलवार को ऊना जिला का दौरा किया।

उन्होंने ऊना जिला में भी इलेक्ट्रिक बसों को चलाने बारे संभावनाओं को तराशा है। उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक खाका भी तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए है, जिसकी रिपोर्ट भी जल्द मांगी गई है। डिप्टी सीएम का जिला क्षेत्र होने के कारण प्राथमिता के आधार पर प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply