केंद्र ने हिमाचल को जारी किए 200 करोड़, अब बन सकेंगी लंबित सड़कें

120

शिमला : केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत हिमाचल के लिए 200 करोड़ रुपये की किस्त जारी कर दी है। चरण-2 में लंबित सड़कों के निर्माण कार्य में इस राशि को खर्च किया जाना है।

80 फीसदी राशि सड़क निर्माण में खर्च होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से अगली किस्त जारी की जाएगी। सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश में चरण-2 के तहत सड़कों का निर्माण कार्य लंबे समय से लटका हुआ था।

लोक निर्माण विभाग के मुताबिक कई सड़कें ऐसी थीं, जहां लोगों की निजी जमीन आड़े आ रही थी। कई सड़कों का काम आपसी विवाद के कारण अटका हुआ था। कई सड़कों के लिए फाॅरेस्ट क्लीयरेंस भी नहीं मिली थी।

pmgsy-center-released-rs-200-crore-to-himachal-now-pending-roads-can-be-built

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने लोगों से बातचीत कर जमीन विभाग के नाम की। इसके बाद मामले केंद्र सरकार को भेजा गया। अब केंद्र ने सरकार को पैसा जारी कर किया है।

लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 200 करोड़ रुपये जारी हो गए हैं।

250 आबादी वाले गांव जुड़ेंगे सड़क सुविधा सेप्रदेश में चरण-1 के तहत 500 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया। वहीं चरण-2 में ढाई सौ आबादी वाले गांव सड़क सुविधा से जुड़े। अब शेष बची 250 आबादी वाले गांव को इस सुविधा से जोड़ा जाना है।

चरण-3 में बनाई जाएंगी नई सड़कें – केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत फेज -3 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत भी हिमाचल को करोड़ों की राशि स्वीकृत हुई है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इसकी किस्तें आनी शुरू हो जाएंगी।

Leave a Reply