हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से जमा दो के करीब एक लाख छात्रों को आखिर सोमवार को फर्स्ट टर्म का रिजल्ट मिल जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही दसवीं के एक लाख 10 हजार छात्रों का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। जमा दो के तीनों स्ट्रीम के फर्स्ट टर्म के अंक एक साथ जारी किए जाएंगे।
चुनावों के चलते फर्स्ट टर्म परीक्षाओं का परिणाम दो माह देरी से जारी होगा। वहीं 400 के करीब शिक्षकों ने शिक्षा बोर्ड को बताए बिना ही मूल्यांकन केंद्रों में न पहुंचने से भी काफी देरी रिजल्ट बनाने में हुई है। आखिर लाखों छात्रों को अब अपने अंकों का लंबा इंतजार समाप्त हो जाएगा, जबकि मार्च-अप्रैल में सेकेंड टर्म यानि फाइनल परीक्षाएं होनी हैं।
इसका शेड्यूल भी शिक्षा बोर्ड की ओर से जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पिछले शैक्षणिक सत्र 2021-22 से ही फर्स्ट व सेकेंड दो टर्म के तहत परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
हालांकि पूर्व के सत्र में बोर्ड की ओर से नौवीं से लेकर जमा दो तक की कक्षाओं को शामिल किया गया था, लेकिन इस शैक्षणिक सत्र 2022-23 से संशोधन करके नौवीं और जमा एक को दो टर्म प्रणाली से हटा दिया गया है। अब प्रदेश में मात्र बोर्ड कक्षाओं दसवीं व जमा दो की ही परीक्षाएं टर्म सिस्टम के तहत करवाई जा रही हैं।
इसके चलते ही बोर्ड की ओर से सितंबर माह में फस्र्ट टर्म की दसवीं व जमा दो की परीक्षाएं आयोजित करवाई गई हैं, जिसमें दोनों की कक्षाओं में सवा दो लाख के करीब छात्रों ने परीक्षाओं में भाग लिया है।
इसमें 50 फीसदी सिलेबस की परीक्षाएं संचालित करवाई गई हैं, जबकि 50 फीसदी सिलेबस की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2023 में करवाई जाएंगी। वहीं फर्स्ट टर्म की परीक्षा के अंक स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से परिणाम की तरह ही जारी किए जाते हैं, जिससे कि छात्रों को अपने अंकों की जानकारी हो सके और फाइनल सेकेंड टर्म के लिए उस हिसाब से बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए मेहनत कर सकें।
वहीं स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बार सितंबर-अक्तूबर में परीक्षाएं करवाई गई हैं। इस बार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य विधानसभा चुनाव-2022 के चलते अधर में लटक गया। चुनावों में स्कूल शिक्षा बोर्ड सहित शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटियां लगाई गई थीं।
इसके बाद उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शिक्षकों के बिना बताए केंद्र में न पहुंचने से और अधिक देरी हुई है, जिन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इसके चलते अब देरी से ही सही, लेकिन दो जनवरी को जमा दो के छात्रों को अपने फर्स्ट टर्म के अंकों की जानकारी मिल पाएगी।
इसी सप्ताह में दसवीं के सवा लाख के करीब छात्रों को भी रिजल्ट मिल जाएगा। वहीं मार्च-अप्रैल में फिर से फाइनल सेकेंड टर्म की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।