सांसद इंदु गोस्वामी ने जिला कांगड़ा एवं मंडी के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण पठानकोट-मंडी फोरलेन राजमार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने की मांग संसद में प्रमुखता से उठाई।
अर्थव्यवस्था के लिए महत्पूर्ण
सांसद ने राज्यसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह परियोजना न केवल कांगड़ा और मंडी जिला के विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि पर्यटन, परिवहन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।
दूरी होगी कम
सांसद ने कहा कि इस फोरलेन के पूर्ण हो जाने पर पठानकोट से मंडी की दूरी 219 से घटकर लगभग 171 किलोमीटर रह जाएगी, जिससे यात्रियों एवं परिवहन क्षेत्र को बड़ा लाभ मिलेगा।
लंबित भाग का कार्य जल्द हो पूरा
सांसद ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इस फोरलेन के लंबित भाग का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाया जाए, ताकि लाखों स्थानीय निवासियों, उद्यमियों और पर्यटकों को राहत मिल सके।
पर्यटकों के लिए होगा सुगम
उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से न केवल यात्रा समय घटेगा, बल्कि इस मार्ग के पूर्ण हो जाने से मनाली और शिमला जाने वाले यात्रियों के लिए भी सुगम विकल्प प्रदान करेगा, जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर दबाव भी कम होगा।




























