परौर से आगे पठानकोट-मंडी फोरलेन का दोबारा होगा टेंडर

70

पठानकोट-मंडी फोरलेन का निर्माण कार्य पालमपुर के निकट परौर से आगे लटक गया था, लेकिन अब इसका दोबारा टेंडर कर कार्य को गति दी जाएगी। एनएचआई ने इसके लिए प्रक्रिया पूरी कर ली है।

जल्द ही इस कार्य को शुरू करने की आगामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। परौर से आगे फोरलेन का काम लटक जाने से संबंधित क्षेत्र के लोग असमंजय में हैं और उनका इंतजार भी लंबा हो रहा है।

इसके अलावा पठानकोट-मंडी फोरलेन के जसूर से लेकर आगे पूरे रोड की बात की जाए, तो कुछ हिस्से को छोडक़र अधिकतर रोड की हालत दयनीय है और कई जगह तो गड्डों में सड़क तलाशनी पड़ रही है।

ऐसे में अब जल्द ही इस पर पैचवर्क और आने वाले दिनों में दिवाली से पहले टायरिंग का काम शुरू हो जाएगा।

एनएचएआई ने मौसम खुलने के साथ पैचवर्क का काम शुरू करने की बात कही है। इसके अलावा भी फोरलेन पर जहां बरसात के कारण सड़क मार्ग की हालत बिगड़ी है, उसे सुधारने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

उधर, सांसद डा. राजीव भारद्वाज का कहना है कि पठानकोट-मंडी फोरलेन हिमाचल की लाइफलाइन है। इसके निर्माण के साथ इसके रखरखाव के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

जल्द ही पैचवर्क और टायरिंग का काम शुरू होगा। परौर से आगे की टेंडर प्रक्रिया दोबारा करवाई जा रही है। जसूर में फ्लाईओवर के काम से पिछली कंपनी को हटा कर दूसरी कंपनी को काम देकर इसे जल्द व्यवस्थित करने को कहा गया है।

जसूर फ्लाईओवर का काम भी पकड़ेगा रफ्तार
पठानकोट-मंडी फोरलेन पर जसूर में बनने वाले फोरलेन का काम लंबे समय से लटका हुआ था, लेकिन कारोबारियों की परेशानी बन चुके इस काम को अब दूसरी कंपनी को दिया गया है। ऐ

से में अब यह कार्य भी रफ्तार पकड़ेगा और लंबे समय से धूल-मिट्टी से परेशानी झेल रहे कारोबारियों को राहत मिलेगी।

Leave a Reply