बिलिंग घाटी में 30 मार्च से शुरू होगा पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप

403

जोगिन्दरनगर : पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात कांगड़ा जिले की बिलिंग घाटी मार्च में एक बार फिर मानव परिंदों  से गुलज़ार होने जा रही है. मार्च में होने वाली प्री-वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग कप की तारीख तय हो गई है. यह खबर समस्त बिलिंग घाटी और उससे जुड़े कारोबारियों के लिए ख़ुशी लेकर आई है. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के करीब 20 देशों के 100 पायलट भाग लेने जा रहे हैं. प्रदेश में साहसिक गतिविधियों के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देने के मकसद से पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है. यह प्रतियोगिता 5 अप्रैल तक चलेगी.

30 मार्च से 5 अप्रैल तक होगी प्रतियोगिता

बिलिंग घाटी में 30 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस पैराग्लाइडिंग का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली और पर्यटन विभाग हिमाचल संयुक्त रूप से करेगा.

20 देशों के 200 पायलट लेंगे भाग

इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के करीब 20 देशों के 100 पायलट भाग लेने जा रहे हैं. प्रदेश में साहसिक गतिविधियों के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देने के मकसद से पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है. अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने बताया कि वर्ल्ड कप फेडरेशन ने पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप की तारीख तय कर दी है.

महिला और पुरुष पायलट लेंगे भाग

इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग के पायलट भाग लेंगे.दोनों वर्ग के लिए अलग अलग मुकाबले होंगे.प्रतिभागी पायलट को पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के तीन टास्क में भाग लेना होगा. पहला टास्क क्रास कंट्री होगा,दूसरा पॉइंट टू पॉइंट और तीसरा टास्क स्पीड होगा.

कुल अंकों के आधार पर निकलेगा परिणाम

तीनों टास्कों के अंको के कुल जोड़ के आधार पर विजेता पायलटों के नामों की घोषणा होगी. पायलट का ऑनलाइन पंजीकरण होगा.

250 यूरो जमा करवाने होंगे

प्रत्येक खिलाडी को करीब 250 यूरो की राशि वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग फेडरेशन के खाते में जमा करवानी होगी.इसके बाद ही पायलट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मान्य होगा.

Leave a Reply