प्रदेश में पोलियो खुराक से एक भी बच्चा न छूटे

96

हिमाचल में 21 दिसंबर यानि रविवार को होने वाले सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुक्खू शिमला के के एनएच अभियान से की जाएगी। प्रदेश में एक साथ 5793 बूथ पर जीरो से पांच वर्ष तक के आयु के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

परिवहन विभाग इस अभियान के लिए पूरी तरह मैदान में उतर आया है। राज्य परिवहन निदेशालय ने सभी आरटीओ और एआरटीओ को निर्देश दिए हैं कि वे बस अड्डों, चैक पोस्टों और प्रमुख परिवहन केंद्रों पर टीकाकरण टीमों को हर संभव सहयोग दें।

निदेशालय के आदेशों के मुताबिक, यात्रा के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप्स से वंचित न रहे, इसके लिए आवश्यकता पडऩे पर बसों को तय स्थानों पर रोका जाएगा।

बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, अंतरराज्यीय चैक पोस्ट और भीड़भाड़ वाले मार्गों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि ‘नो चाइल्ड मिस’ लक्ष्य हासिल किया जा सके।

नेशनल हैल्थ मिशन शिमला के स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डा. रविंद्र कुमार का कहना है कि प्रदेश में जीरो से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों खुराक पिलाई जाएगी।

12 जिलों में लक्ष्य
प्रदेश भर में सभी 12 जिलों के तहत 5793 बूथ पर 6.24 लाख बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। इसमें बिलासपुर जिला में 29000, चंबा में 47,000, हमीरपुर 28000, कांगड़ा 105,000, किन्नौर 5500, कुल्लू 38000, लाहुल -स्पीति 2500, मंडी 1,12,000, शिमला 62,000, सिरमौर 55,000, सोलन 45,000 व ऊना जिला में 35,000 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी।

छह लाख 24 हजार बच्चे पिएंगे दो बूंद जिंदगी की
नेशनल हैल्थ मिशन के तहत एक ही दिन में 6.24 लाख बच्चों को एक साथ पल्स पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। प्रदेश के तहत सभी जिलों में स्थित सभी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में यह खुराक पहुंचाई गई है।

प्रदेश के सर्वाधिक पर्यटन क्षेत्र शिमला, कुफरी, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला आदि क्षेत्रों में पर्यटक अपने पांच वर्ष के बच्चों को किसी भी अस्पताल और डिस्पेंसरी में पोलियो की खुराक पिला सकते हैं।

Leave a Reply