फोरलेन के लिए जल्द बनेंगे नए प्लानिंग दफ्तर, चार फोरलेन में दोनों तरफ 100 मीटर प्लानिंग एरिया घोषित

228

शिमला : हिमाचल में चार नए फोरलेन के लिए प्लानिंग दफ्तर और उनका क्षेत्राधिकार नए सिरे से तय होगा। इस बारे में टीसीपी विभाग नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी करेगा।

ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है, क्योंकि राज्य सरकार ने चार फोरलेन के दोनों साइड 100 मीटर की जगह को अलग से प्लानिंग एरिया घोषित किया है। इसलिए किस क्षेत्र के लोगों को किस प्लानिंग दफ्तर में जाकर अपने नक्शे पास कराने हैं या अनुमति लेनी है? यह अलग से नोटिफाई करना होगा।

कैबिनेट में हुए फैसले के बाद 28 जून, 2023 को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने चार फोरलेन के दोनों तरफ 100 मीटर का एरिया नया प्लानिंग एरिया घोषित किया था। यह 100 मीटर की दूरी कंट्रोल विड्थ के हिसाब से नापी जाएगी।

यह चार प्लानिंग एरिया परवाणू-शिमला नेशनल हाईवे-5, कीरतपुर-मनाली नेशनल हाईवे-3, शिमला-मटौर नेशनल हाईवे 88 और पठानकोट-मंडी नेशनल-हाईवे 154 में घोषित किए गए हैं।

इसमें यह भी व्यवस्था की गई थी कि इन फोरलेन के बीच में जो क्षेत्र पहले से ही टीसीपी एक्ट या प्लानिंग एरिया अथवा स्पेशल एरिया के तहत आते हैं, वे वैसे ही रहेंगे।

अब नए सिरे से प्लानिंग दफ्तर का क्षेत्राधिकार नोटिफाई करने की जरूरत इसलिए पड़ रही है, क्योंकि कीरतपुर से मनाली तक कितना क्षेत्र किस जिले के प्लानिंग दफ्तर में रखना है, यह तय करना जरूरी है। साथ ही इस प्लानिंग एरिया में लैंड यूज चेंज को भी फ्रीज कर दिया गया था।

इसका अर्थ यह हुआ कि वर्तमान में जिस जमीन का इस्तेमाल हो रहा है, उसको बदला नहीं जा सकेगा। शहरी विकास और टीसीपी विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने बताया कि चार फोरलेन पर बनाए गए प्लानिंग एरिया के कारण अब क्षेत्राधिकार को भी नए सिरे से नोटिफाई किया जा रहा है।

शिमला में जाठियादेवी होगा नया प्लानिंग एरिया

हिमाचल में प्लानिंग एरिया में एक और क्षेत्र जुड़ गया है। शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के पास स्थित जाठियादेवी को नया प्लानिंग एरिया घोषित करने का निर्णय हुआ है। कैबिनेट ने पिछली बैठक में इसकी मंजूरी दे दी है।

जाठिया देवी में ही शहरी विकास विभाग हिमुडा के माध्यम से भारत सरकार की एक स्कीम के तहत माउंटेन टाउनशिप बना रहा है। इसके लिए केंद्रीय दल 15 अगस्त के बाद आएगा। इससे पहले औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए जाठिया देवी को प्लानिंग एरिया घोषित किया जा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply