अब MCQ में टिक नहीं, तो नेगेटिव मार्किंग, लोक सेवा आयोग ने बदला क्लास थ्री भर्तियों का पैटर्न

276

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने क्लास थ्री की भर्तियों के लिए अब प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसमें कलास थ्री की भर्तियों के लिए अब नए नियम तय किए गए हैं।

सबसे पहला बदलाव इसमें ये किया गया है कि क्लास थ्री भर्तियों में भी अब दो एग्जाम होंगे। इसमें लिखित परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन यानी एमसीक्यू के आधार पर एग्जाम दिया जाएगा।

दूसरा एग्जाम एसएटी यानी सब्जेक्ट एप्टीट्यूड टेस्ट होगा, जिसके 120 अंक रखे गए हैं। यह एग्जाम पहले वाली परीक्षा की मैरिट के आधार पर होगा। यानी कि एमसीक्यू परीक्षा में मैरिट आने पर ही एसएटी होगा।

नए नियमों के मुताबिक एमसीक्यू में चार के बजाय एक सवाल के पांच विकल्प होंगे, जिसमें पांचवा विकल्प इनमें से कोई नहीं का रहेगा।

इसमें तय किया गया है कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को यदि चारों में से किसी भी सवाल का उत्तर नहीं आता तो पांचवे ऑप्शन पर सर्किल भरना होगा।

Negative marking if not tick in MCQ, Public Service Commission changed pattern of Class 3 recruitment

यानी अभ्यर्थियों के पास यह ऑप्शन नहीं है कि यदि उसे सवाल का जवाब पता नहीं है, तो वह उस प्रश्न को खाली छोड़ दें।

ऐसा करने पर पेपर में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। किसी भी लिखित परीक्षा में अभी तक नियम यह है कि एमसीक्यू में अभ्यर्थियों को चार ऑप्शन दिए जाते हैं।

इसके साथ ही गलत आंसर करने पर ही नेगेटिव मार्किंग होती है, लेकिन पहली बार क्लास थ्री की भर्तियों में यह बदलाव किया गया है कि 4 के बजाय 5 ऑप्शन इसमें दिए जाएंगे।

चारों में से किसी भी आंसर से अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं हैं, तो उसे पांचवें ऑप्शन को भरना होगा। हालांकि यूपीएससी सहित अन्य तरह की किसी भी परीक्षा में ऐसी व्यवस्था अभी तक नहीं है, लेकिन लोक सेवा आयोग ने पहली बार यह प्रक्रिया अपनाई है।

गौर रहे कि हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने के बाद अब भर्तियों का पूरा जिम्मा लोक सेवा आयोग को दिया गया है।

इसमें सबसे पहले कंडक्टर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होनी है, जिसका विज्ञापन भी जारी हो चुका है। इसमें कुल 380 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ऐसे में अब अभ्यर्थियों के लिए यह नया नियम बनाया गया है। इसके बाद अन्य पदों पर भी लोक सेवा आयोग जल्द से जल्द भर्तियां शुरू कर देगा।

इसमें पहले जो अभ्यर्थी हमीरपुर चयन आयोग से आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फीस दोबारा नहीं भरनी होगी। इसके लिए पुरानी फीस स्लिप छात्रों को दिखानी होगी, उसके बाद ही उन्हें फीस में छूट दी जाएगी।

 

Leave a Reply