कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन… 20 मई तक ट्रैफिक बंद

169

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन 20 मई तक कैंचीमोड़ से लेकर मंडी भराड़ी पुल तक बंद कर दिया है। टनल के अंदर का कार्य पूरा करने के साथ ही जगातखाना में निर्माणाधीन पुल का कार्य समयवद्ध पूरा करने के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।

इस संदर्भ में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक की ओर से आदेश जारी कर दिए हैं। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि निर्माणाधीन कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कार्य को जल्द पूरा करने के लिए एवं निर्माण कार्य की प्रगति को देखते हुए कैंचीमोड़ से मंडी-भराड़ी पुल तक सभी प्रकार की यातायात को आगामी मई मई तक आवागमन के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

Kiratpur-Nerchowk Fourlane

फोरलेन के कार्य को जल्द पूरा कर इसे लोगों के उपयोग के लिए खोलने के लिए यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि कैंचीमोड़ सुरंग व थापना सुरंगों में बिजली, पेंटिंग व सफाई के कार्य तथा मैहला व जगातखाना में पुलों का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कीरतपुर से बिलासपुर, घुमारवीं, मंडी आने-जाने वाले वाहन चालक पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 205 का प्रयोग करें।

टनल में बिजली-पेंटिंग का काम जल्द करने की तैयारी

उपायुक्त आबिद हुसैन ने बताया कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर वाहनों के आवागमन की वजह से निर्माण कार्य में दिक्कतें पेश आ रही हैं।

कैंचीमोड़ सुरंग व थापना सुरंगों में बिजली, पेंटिंग व सफाई के कार्य तथा मैहला व जगातखाना में पुलों का कार्य किया जा रहा है। इसलिए यातायात के आवागमन से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है।

Related Posts

Leave a Reply