फोरलेन अपडेट : 15 जून के बाद कभी भी फोरलेन का उद्घाटन कर सकते हैं पीएम

135

शिमला: सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण किरतपुर-नेरचौक फोरलेन बनकर लगभग पूरा तैयार है। नेरचौक तक इस फोरलेन की सभी टनल यातायात के लिए खोल दी गई हैं।

पंडोह से आगे कुल्लू तक भी दोनों चरण का कार्य पूरा है। इस बीच, फोरलेन के उद्घाटन को लेकर केंद्र सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून के बाद कभी भी फोरलेन का उद्घाटन करने हिमाचल आ सकते हैं। राज्यपाल बुधवार को पूरे फोरलेन का निरीक्षण करेंगे। कहां पर निर्माण कार्य में कौन सी कमी रही है, इसका पूरा जायजा लेंगे।

राज्यपाल के इस दौरे को सीधे फोरलेन के उद्घाटन समारोह की तैयारी से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है।

Kiratpur-Nerchowk Fourlane update

इसको देखते हुए बताया जा रहा है कि फोरलेन की तैयारियों का जायजा केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होने के नाते राज्यपाल ही लेंगे। वो सुनिश्चित करेंगे कि जून में फोरलेन का उद्घाटन संभव है या नहीं।

राज्यपाल के निरीक्षण के बाद ही आगे का कार्य किया जाएगा। उधर, फोरलेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री से करवाने को लेकर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी साफ संकेत दे चुके हैं।

जयराम ठाकुर के अनुसार उन्होंने पीएम और केंद्रीय मंत्री गडकरी से फोरलेन के उद्घाटन के लिए आग्रह किया है और उनका निवेदन स्वीकार भी हो चुका है।

15 जून के बाद कभी भी पीएम फोरलेन के उद्घाटन के लिए हिमाचल आ सकते हैं। उद्घाटन समारोह कुल्लू में होगा या बिलासपुर में यह सब पीएमओ से ही तय होगा।

Related Posts

Leave a Reply