विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार की वादियां पर्यटकों की चहलकदमी से गुलजार हो उठी है। इस लांग वीकेंड पर पड़ोसी राज्य पंजाब से काफी तादाद में पर्यटकों के मैदानी क्षेत्र की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए खज्जियार पहुंचने से तमाम होटल व होम स्टे पैक हो गए हैं।
रविवार को चंबा शहर से भी काफी तादाद मेें लोगों ने खज्जियार पहुंचकर मौज मस्ती की। इस दौरान डलहौजी- खज्जियार मार्ग पर बीच- बीच में ट्रैफिक जाम की समस्या से ही पर्यटकों को दो-चार होना पड़ा।
पर्यटकों की आवाजाही बढऩे से खज्जियार के होटल कारोबारियों सहित मंझले दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों के मुरझाए चेहरों पर रौनक लौट आई है।
कारोबारियों का कहना है कि आगामी दिनों में पर्यटकों की आमद ओर बढऩे से कारोबार के गति पकडऩे के उम्मीद जगी है। पर्यटन सीजन के शुरुआती दौर में ही खज्जियार की हसीन वादियों को निहारने के लिए पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है।
रविवार को खज्जियार मैदान से सटी पार्किंग वाहनों से फुल रही। पंजाब सहित अन्य राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक पारिवारिक सदस्यों संग खज्जियार पंहुचे है।
इसके चलते रविवार को खज्जियार के मैदान में पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली। पर्यटकों ने खज्जियार मैदान में जमकर मस्ती की।
देर शाम तक पर्यटकों व स्थानीय लोग खज्जियार के मैदान में चहलकदमी करते दिखे। खज्जियार का खुशनुमा मौसम पर्यटकों को काफी भा रहा है। -एचडीएम