जयराम ठाकुर ने नितिन गडकरी से किया सड़कों को चौड़ा करवाने का आग्रह

120

हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की।

नितिन गडकरी से मिलते प्रदेश के प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर

इस दौरान जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट, प्रदेश भर में बिछाए जा रहे टनलों और नेशनल हाईवे के जाल के लिए आभार व्यक्त किया।

नेता प्रतिपक्ष ने नितिन गडकरी से जंजैहली-चैल चौक–नगवान समेत प्रदेश के कई सड़कों के चौड़ीकरण और सुधारीकरण करवाने का आग्रह किया।

नेता प्रतिपक्ष के आग्रह पर नितिन गडकरी ने संबंधित सड़कों के लिए सीआईआरएफ के तहत जल्दी से जल्दी काम करवाने का आश्वाशन दिया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में नेशनल हाईवे से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक की सड़कों के लिए केंद्र सरकार द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।

Leave a Reply