धर्मशाला में बनेगा इंटरनेशनल स्विमिंग पूल, खेल विभाग-सरकार-प्रशासन ने तैयार किया प्रोपोजल

33

अब खेल नगरी धर्मशाला में इंटरनेशनल स्विमिंग पूल बनाए जाने की योजना बनाई गई है। सिंथेटिक ट्रैक के साथ लगते मैदान में जिसे अभी तक पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, वहां पर स्विमिंग पुल बनाने का प्लान बनाया गया है, जिससे राज्य भर के खिलाडिय़ों को तैराकी सीखने व स्विमिंग इवेंट में बड़ी मदद मिलेगी।

साथ ही ओलंपिक सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय इवेंट में पदकों की सूची में देश बड़ा मुकाम बना पाएगा। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों के तैराकी इवेंट भी धर्मशाला में आयोजित हो सकेंगे। विश्व भर में धर्मशाला खेल नगरी के नाम से पहचान बना रहा है।

इसमें पहले से ही इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हाई एल्टीटयूड सिंथेटिक ट्रैक, एडवेंचर स्पोट्र्स में पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रूनाग व नरवाणा, फुटबाल मैदान संग तैराकी में भी अब ऊंची उड़ान भरने की तैयारी शुरू हो गई है।

इसके लिए सरकार, खेल विभाग, जिला प्रशासन ने प्रोपोजल तैयार किया है, जिसका ब्लू प्रिंट तैयार कर जल्द ही आगामी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। हालांकि इससे पहले धर्मशाला में कई बड़े खेल के प्रोजेक्ट अब भी अधर में लटके हुए हैं, जिसमें नेशनल स्पोट्र्स होस्टल सकोह, साइना नेहवाल बैडमिंटन अकादमी व नेशनल शूटिंग रेंज धर्मशाला व नेशनल हाई एल्टीटयूड ट्रेनिंग सेंटर इंद्रूनाग चोहला धर्मशाला में बनाने का प्रोपोजल है।

अतिरिक्त उपायुक्त एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल ने बताया कि योजना को लेकर अभी शुरुआती दौर में काम किया जा रहा है। इसमें योजना को लेकर सूचारू रूप से कार्य आगे बढ़ेगा, जिसके आधार पर आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Leave a Reply