शिमला के हीरानगर में पलटी एचआरटीसी बस, एक की मौत, 20 सवारियां घायल

234

शिमला के हीरानगर में बुधवार को एचआरटीसी की बस पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि बस 20 यात्रियों को चोटें आई हैं। मृतक की पहचान आकाश पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव पांडवी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। एचआरटीसी की बस नगरोटा से शिमला आ रही थी इस दौरान शिमला के हीरानगर के पास बस खाई में गिर गई।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल सवारियों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए एंबुलेंस में आईजीएमसी पहुंचाया।

वहीं, दोपहर तीन बजे तक दो यात्री बस में ही फंस रहे, जिन्हें निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।

ट्रक की टक्कर से खाई में गिरी बस

बस परिचालक सुधीर कुमार ने बताया कि वह बुधवार सुबह छह बजे नगरोटा बगवां से शिमला के लिए चले थे। जब बस हीरानगर के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे जा गिरी।

बस परिचालक ने बताया कि बस में 22 यात्री और दो स्टाफ कर्मी सवार थे। बस परिचालक सुधीर कुमार ने बताया कि ट्रक बस को एक साइड से रगड़ते हुए निकल गया।

हादसे में घायल

सुरेश कुमार (59) निवासी गांव अपरला सराना (मंडी)
कमलेश चंद (62) निवासी दाड़लाघाट (सोलन)
सुष्मा देवी (38) निवासी गांव टिक्कर (हमीरपुर)
सक्षम शर्मा (12) निवासी गांव टिक्कर (हमीरपुर)
परीक्षा (11) निवासी गांव सियांवला (बिलासपुर)
जोगिंद्र पाल (61) निवासी गांव लढ़ेर (बिलासपुर)
तनवी (12) निवासी गांव जुखाला (बिलासपुर)
प्रकाश चंद (40) निवासी गांव अपर ब्रूट (मंडी)
फुला देवी निवासी गांव कल्याणा (बिलासपुर)
ज्योति (2) साल निवासी गांव मनयाल (हमीरपुर)
समक्ष शर्मा (12) निवासी गांव टिक्कर (हमीरपुर)
परीक्षा (11) निवासी गांव सयूला (बिलासपुर)
तनवी (13) निवासी गांव जुखाला (बिलासपुर)
रतन चंद (34) निवासी गांव बियामू (सोलन)
ललित कुमार (33) निवासी गांव बियामू (सोलन)
हिताक्षी उम्र (6) साल निवासी गांव ममलीक (सोलन)
रेखा देवी (30) निवासी गांव ममलीक (सोलन)
यशमीत (9) साल गांव ममली (सोलन)
महीपाल सिंह (42) निवासी गांव कजरलोटी (बिलासपुर)

यह भी पढ़ें:-

HRTC के 89 लंबे रूटों पर ऑनलाइन बुकिंग नहीं, 30 बस डिपुओं के 577 रूटों पर ही सुविधा

Leave a Reply