एचपीयू रखेगी 274 कर्मचारी; प्रदेश विश्वविद्यालय जल्द शुरू करेगा गैर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

116

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने गैर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के आदेश दिए हैं। कुलपति के आदेश के बाद विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने भर्ती प्रक्रिया करवाने की तैयारी शुरू कर दी है।

इसके लिए विवि अलग से विज्ञापन निकालेगा। अब भर्ती का हजारों युवा अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द समाप्त हो सकता है। हिमाचल प्रदेश विवि 274 पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

पहले विवि प्रशासन की लेटलतीफी और उसके बाद कोरोना महामारी के कारण बी, सी और डी श्रेणी के इन पदों को भरने की प्रक्रिया अटकी हुई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में तीन सालों से गैर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया लटकी हुई है।

सबसे पहले विवि की ओर 2019 में गैर शिक्षकों की भर्ती करवाने के लिए विज्ञापन निकाले गए। इच्छुक अभ्यर्थियों ने इसके लिए दो हजार फीस देकर परीक्षा फार्म भरे, लेकिन कोरोना काल रहने के कारण विवि भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाया।

HPU to hire 274 employees

भर्ती प्रक्रिया की अवधि पूरी हो जाने के बाद विवि ने इन भर्ती प्रक्रिया के लिए 2020 में फिर से नोटिफिकेशन जारी की। विवि में स्थायी वीसी न होने के कारण और अन्य प्रशासनिक कारणों के बाद विवि मेंं फिर से गैर शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया रुक गई।

छात्र संगठन विवि में कई बार इस मुद्दे को लेकर विवि प्रशासन को घेरते रहे। यह भर्ती 274 पदों पर होनी थी, जिसके लिए अभ्यर्थियों ने दो हजार की फीस दी थी। अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कमर कस ली है।

विवि के कुलपति ने इस बारे में पहले ही रजिस्ट्रार को आदेश जारी कर दिए है। विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बताया कि गैर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जल्द जारी कर दिए जाएंगे।

विश्वविद्यालय में इन पदों पर होंगी भर्तियां

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में तीन साल ने गैर शिक्षक भर्तियों के लिए युवा इंतजार कर रहे हैं। इन पदों में लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, पीआरओ, सिस्टम एनालिस्ट, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, लॉ ऑफिसर, क्लर्क, जेओए आईटी, जेओए अकाउंट, लैंग्वेज टीचर, डाटा एंटी आपरेटर, जुनियर इंजीरियर, ड्राइवर, चपरासी, माली और बेलदार सहित कई अन्य पदों पर भर्ती होनी है। इसमें सबसे अधिक क्लर्क के 54 और जेओए आईटी के 37 पद भरे जाने हैं। अब कुलपति के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply