एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा पहली अक्तूबर को, लोकसेवा आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड

85

शिमला : हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने शनिवार को एचएएस परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा पहली अक्तूबर को प्रदेशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

लोकसेवा आयोग ने एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट (http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। लोकसेवा आयोग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि अभ्यर्थियों को अलग से ई-एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।

अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर जाकर ए-4 साइज के पेपर पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा किसी भी जानकारी के लिए अभ्यार्थी लोकसेवा आयोग के फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

गत दिनों विभाग द्वारा एचएएस परीक्षा के लिए री-शेडूयल जारी किया गया था। गौर हो कि प्रदेश में खराब मौसम के चलते एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी।

पहले परीक्षा की तिथि 23 जुलाई और उसके बाद मौसम की स्थिति को देखते हुए 20 अगस्त तय की गई थी लेकिन खराब मौसम और सडक़ें बंद होने के कारण यह परीक्षा नहीं हो पाई। अब लोकसेवा आयोग ने सडक़ें खुलने व मौसम ठीक होने के बाद यह परीक्षा पहली अक्तूबर को आयोजित करने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply