कालका से सोलन तक रेलवे ट्रैक बहाल, दूसरे चरण का कार्य पूरा, 30 सितंबर तक ट्रेन शिमला पहुंचाने का लक्ष्य

111

शिमला : विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक बहाली का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है। आगामी दिनों में जल्द ही ट्रेन शिमला तक पहुंच जाएगी। रेलवे विभाग ने ट्रैक बहाली के दूसरे चरण का कार्य पूरा कर लिया है।

दूसरा चरण पूरा करने के लिए 20 सितंबर तक का लक्ष्य रखा था। रविवार तक दूसरे चरण में सोलन तक रेलवे ट्रैक को बहाल किया गया। अब तीसरे चरण में सोलन से शिमला के बीच रेलवे ट्रैक को बहाल करने का कार्य तेजी से चल रहा है।

इसके अंतर्गत समरहिल के समीप रेलवे ब्रिज बनाने का काम भी जोरों पर है। गत दिनों रेलवे द्वारा कालका से सोलन तक रेलवे ट्रैक पर ट्रायल किया गया। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने ट्रैक का निरीक्षण किया। अब 20 सितंबर से कालका से सोलन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है।

Railway track restored from Kalka to Solan

पहले चरण में कालका से कोटी रेलवे स्टेशन तक 10 सितंबर तक बहाल किया गया। इसके बाद दूसरे चरण में सोलन तक 20 सितंबर और आखिरी चरण में शिमला तक 30 सितंबर तक पूरा ट्रेक बहाल कर लिया जाएगा।

जुलाई और अगस्त महीने में हुई बारिश और भूस्ख्लन के कारण कालका-शिमला रेलवे लाइन को काफी नुकसान पहुंचा। करीब दो माह से अधिक समय से रेल सेवाएं बंद है। सोलन से शिमला के बीच रेलवे ने ठेकेदारों को तेजी से कार्य करने के भी निर्देश दिए है।

कालका से सोलन तक ट्रायल सफल

कालका से सोलन तक रेल ट्रैक बहाल करने के बाद सोमवार को इस लाइन पर रेलवे द्वारा ट्रायल किया गया। ट्रायल के लिए कालका से सोलन के बीच स्पेशल ट्रेन को चलाया गया। इसमें ट्रेन में रेलवे की विशेष जांच टीम भी मौजूद रही। अधिकारियों का कहना है कि सोलन तक का यह ट्रायल सफल रहा है।

Leave a Reply