एचपीयू ने जारी किया यूजी प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेडयूल, कब से होंगी शुरू, क्लिक कर जानें डिटेल

39

शिमला : हिमाचल प्रदेश विवि की ओर से यूजी प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेडयूल जारी कर दिया गया है। नए शेडयूल के मुताबिक ये परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। इसके लिए एचपीयू ने सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसमें बीए, बीएसई, बीकॉम की ये परीक्षाएं होनी है। छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं सुचारु रूप से चल सके इसके लिए विवि की ओर से तमाम इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इसके साथ ही प्रिंसिपल को भी ये निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों की आईए यानि इंटरनल असेस्टमेंट समय पर अपलोड करे ताकि छात्रों के रिजल्ट समय पर जारी हो सके। केवल उन्हीं छात्रों को परीक्षा के लिए रोलनंबर दिए जाएंगे जिनकी असेस्मेंट समय पर यूनिवर्सिटी को मिलेगी।

गौर रहे कि छात्रों को हर बार ये परेशानी रहती है कि उनके रिजल्ट समय पर नहीं आ पाते। कारण ये कि छात्रों की इंटरनल असेस्टमेंट समय पर नहीं मिल पाती। ऐसे में इस बार एचपीयू ने पहले ही ये निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही परीक्ष विंग में भी सभी की समय से डयूटी लगा दी गई है।

Leave a Reply