भारत माता के नारों से गूंज उठा नगरोटा, लाड़ले सैनिक को अंतिम विदाई देने उमड़ा हुजूम

44

शिमला : लेह लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में मातृ भूमि की रक्षा में अपनी सेवाओं के दौरान परमगति को प्राप्त नगरोटा बगवां के लिली गांव के दिवंगत सैनिक की पार्थिव देह गुरुवार को चौथे दिन पैतृक गांव पहुंची, तो अंतिम झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

खराब मौसम की वजह से हुए विलंब के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने बड़ोह चौक पर पहुंचकर अपने लाड़ले का स्वागत किया तथा सेना के वाहन में सुसज्जित पार्थिव शरीर को वाहनों के काफिले और जुलूस की शक्ल में पैतृक गांव ले जाया गया।

रास्ते में स्कूली बच्चों और बड़ी संख्या में ग्रामीण, जिनमें बच्चे बुजुर्ग तथा महिलाएं भी शामिल थीं। सभी ने नम आंखों से पुष्पवर्षा की तथा सम्मान में नारे लगाए। इस दौरान समूचे क्षेत्र में माहौल गमगीन रहा तथा हर आंख नम दिखी।

काबिलेगौर है कि लिली गांव के 25 वर्षीय युवक हैपी की दु:खद मौत का समाचार यहां पहुंचा था, जो पंजाब रेजिमेंट के तहत लेह में सेवारत थे तथा कडक़ती ठंड के चलते अस्वस्थ होने पर सेना की निगरानी में उपचाराधीन थे।

 

Leave a Reply