हिमाचल को जल्द मिलेंगे 12 वैली ब्रिज, PWD ने 18 करोड़ में दो कंपनियों से किया है सौदा

44

बरसात से बर्बाद पीडब्ल्यूडी को बड़ी राहत मिलने वाली है। कोलकाता से वैली ब्रिज की खेप अक्तूबर में हिमाचल पहुंच जाएगी।

इन पुलों का इस्तेमाल अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में सडक़ को जोडऩे में किया जाएगा। प्रदेश में 19 पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके है और इन पुलों की हालत को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने बरसात के दौरान ही वैली ब्रिज खरीदने का फैसला किया था।

इसके लिए विभाग ने पुलों की खरीद के लिए कोलकाता की दो कंपनियों को टेंडर दिए थे। इन कंपनियों से 12 पुलों की खरीद की जानी है।

विभाग वैली ब्रिज पर 18 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है, जिन दो कंपनियों से पुलों की खरीद की जा रही है इनमें पीडब्ल्यूडी गार्डन एंड रीच से नौ वैली ब्रिज की खरीद कर रहा है, जबकि दूसरी कंपनी रूफ एंड ब्रिज से तीन पुलों की डील हुई है।

Himachal will soon get 12 valley bridges

कंपनी इन पुलों की सप्लाई अक्तूबर महीने से शुरू करेगी। इन्हें यहां 72 घंटे से एक सप्ताह के भीतर स्थापित किया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रदेश में भारी बरसात की वजह से 116 पुल क्षतिग्रस्त हुए है और इनमें से 19 पुल पूरी तरह से तबाह हो चुके है।

पीडब्ल्यूडी ने यह रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वैली ब्रिज खरीदने के लिए विभाग को 18 करोड़ रुपए जारी किए है।

विभाग ने इस धनराशि से करीब 12 पुलों को खरीदने की बात की है। इन पुलों की लंबाई 160 से 180 फुट है।

18 करोड़ से खरीदे पुल

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता अजय गुप्ता ने बताया कि विभाग ने कोलकाता की दो कंपनियों को वैली ब्रिज खरीदने का टेंडर दिया है।

अक्तूबर में प्रदेश को वैली ब्रिज की सप्लाई मिलनी शुरू हो जाएगी। विभाग को कुल 12 पुल मिलेंगे और यह सिलसिलेवार दौर चलता रहेगा। प्रदेश में 19 पुल पूरी तरह से गिर चुके है, जबकि 97 पुलों को नुकसान पहुंचा है।

जिन दो कंपनियों से वैली ब्रिज खरीदे जा रहे है वे दोनों कंपनियां बीआरओ को भी पुल की सप्लाई कर रही है और सीमावर्ती क्षेत्रों में इन्हीं कंपनियों के पुल सेना के लिए लगाए जाते है।

Leave a Reply