प्रदेश में आज और कल बारिश का यलो अलर्ट, विभाग का पूर्वानमान आंधी भी चलेगी

166

हिमाचल में सोमवार से मौसम फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज और कल प्रदेश के कई क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका जताई है।

इसके अलावा कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिला को छोडक़र प्रदेश के सभी क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में नौ जून तक मौसम के खराब रहने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ अभी सक्रिय है।

पांच और छह जून को प्रदेश के दस जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। सात जून से लेकर नौ जून तक प्रदेश के कई क्षेत्रों बारिश की हल्की बौछारें गिर सकती हैं, लेकिन इस दौरान कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

Leave a Reply