हिमाचल में 25 फरवरी से फिर बिगड़ सकता है मौसम, बारिश-बर्फबारी की संभावना

186

हिमाचल प्रदेश में 25 फरवरी से मौसम फिर बिगड़ सकता है। 23 व 24 फरवरी को सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 25 से 27 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

27 फरवरी को मध्य पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने का भी अलर्ट है। वहीं, मैदानी भागों में 28 फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है।

न्यूनतम तापमान

Himachal weather may deteriorate again from February 25

शिमला में न्यूनतम तापमान 5.0, सुंदरनगर 4.6, भुंतर 3.9, कल्पा माइनस 1.2, धर्मशाला 6.2, ऊना 7.0, नाहन 11.1, केलांग माइनस 7.6, पालमपुर 6.5, सोलन 5.0, मनाली 3.8, कांगड़ा 8.0, मंडी 5.1, बिलासपुर 7.0, हमीरपुर 5.5, चंबा 6.7, डलहौजी 7.8, जुब्बड़हट्टी 9.8, कुफरी 5.2, कुकुमसेरी माइनस 4.9, नारकंडा 1.9, रिकांगपिओ 1.8, सेऊबाग 2.6, धौलाकुआं 7.3, बरठीं 4.6, पांवटा साहिब 12.0 और सराहन में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

श्योर के पास भूस्खलन होने से उदयपुर-किलाड़ मार्ग बाधित

कुल्लू-मनाली और लाहौल घाटी को जोड़ने वाला उदयपुर-किलाड़ मार्ग दो दिनों से बाधित चल रहा है।

हालांकि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) सड़क बहाली में जुटा है, लेकिन अभी तक मार्ग पर गिरा मलबा और पत्थरों को नहीं हटाया गया है। इसे कारण पांगी-किलाड़ का संपर्क कुल्लू के साथ लाहौल घाटी से कटा हुआ है।

Leave a Reply