11 तक मौसम साफ, 12 से फिर बारिश, प्रदेश में मौसम विभाग ने आंधी-ओलावृष्टि का किया अलर्ट

308

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब 11 जून तक मौसम साफ रहने की आशंका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 11 जून तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि इस बीच प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की हल्की बौछारें जरूर गिर सकती हैं, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा।

राज्य में 12 जून से मौसम फिर करवट बदल लेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में 12 जून को तेज आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिलों को छोडक़र प्रदेश के सभी जिलों में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि की आशंका है।

Himachal Weather

अधिकतम तापमान

शिमला 24.4, सुंदरनगर 34.1, भुंतर 32.2, कल्पा 22.5, धर्मशाला 29.0, ऊना 36.3, मशोबरा 24.7, बरठीं 24.9, धौलाकुआं 36.2, सिओबाग 27.8, रिकांगपिओ 27.2, जुब्बड़हट्टी 27.2, डलहौजी 23.6, हमीरपुर 35.9, मंडी 35.2, कांगड़ा 32.7, मनाली 24 डिग्री सेल्सियस

इस बार मानसून में कम बरसेंगे बादल

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश में इस बार मानसून सीजन के दौरान सामान्य से कम बारिश होती है।

आमतौर पर हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान 734 मिलीमीटर बारिश होती हैं, लेकिन इस बार सिर्फ 695 एमएम के आसपास बारिश होने की आशंका है। यानी इस मानसून सीजन में 92 प्रतिशत बारिश ही होगी।

Leave a Reply