भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन के सबसे बड़े स्टेशन का काम जल्द होगा शुरू

230

शिमला: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के सबसे बड़े स्टेशन का काम जल्द शुरू होने वाला है। बिलासपुर शहर के साथ बध्यात में स्टेशन के निर्माण के लिए मशीनरी पहुंचने लगी है।

स्टेशन निर्माण करने वाले कंपनी गोबिंदसागर झील किनारे विहंगम दृश्य दिखाने वाली साढ़े तीन किलोमीटर लंबी रेललाइन का भी निर्माण करेगी।

सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन का बध्यात में करीब तीन किलोमीटर लंबा स्टेशन बनाया जाएगा।

Bhanupalli Bilaspur Railline

स्टेशन का निर्माण करने वाली एचजी इंफ्रा कंपनी ने बध्यात में बिलासपुर-घुमारवीं मार्ग पर बने कोठी पुल के पास अपना अस्थायी कार्यालय बनाना शुरू कर दिया है।

मशीनरी भी पहुंचनी शुरू हो गई है। यह कंपनी मंडी भराड़ी से लेकर बध्यात स्टेशन तक गोबिंदसागर झील के किनारे से साढ़े तीन किलोमीटर लंबी रेललाइन का भी निर्माण करेगी। इस रेललाइन के एक-एक किलोमीटर लंबे दो वायडक्ट (पिलर पर बनने वाली रेललाइन) बनाए जाएंगे।

Leave a Reply