कर्मचारियों के तबादलों को लेकर हिमाचल सरकार ने जारी किए नए निर्देश, यहां पढ़ें

190

शिमला: तबादलों को लेकर हिमाचल सरकार ने नए निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि विभिन्न विभागों में सरकारी कर्मचारियों की तैनाती और तबादलों से संबंधित सभी मामलों को मुख्यमंत्री के विचार के लिए महीने के अंतिम चार कार्य दिवसों में ही रखा जाएगा।

तैनाती और स्थानांतरण के अन्य अनुमोदित आदेश भी संबंधित विभागों की ओर से महीने के अंतिम चार कार्य दिवसों में ही जारी किए जाएंगे।

इसलिए जब तक कोई विशेष परिस्थिति न हो, ऐसे मामलों को महीने के बाकि दिनों में नहीं उठाया जाएगा। ये निर्देश राज्य सरकार के सभी बोर्ड/निगमों पर भी लागू होंगे और इनका कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा।

निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ये निर्देश मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों को जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के अनुमोदन के बाद इन निर्देशों को जारी किया गया है।

 

Leave a Reply