दसवीं-बारहवीं पास के लिए रेलवे में नौकरी पाने का सुनेहरा अवसर, 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार

247

भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। रेलवे में 4103 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशिल पर जाकर 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे द्वारा निकाली गई बंपर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा। इसमें एसी मैकेनिक के 250 पद, बढ़ई के 18 पद, डीजल मैकेनिक के 531 पद, इलेक्ट्रीशियन के 1019 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 92 पद, फिटर के 1460 पद, मशीनी के 71 पद, पेंटर के 80 पद, वेल्डर के 553 पद और एमएमडब्ल्यू के 24 पद भरे जाने हैं।

इसके लिए न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है। आयु की गणना का आधार 1 मई 2022 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है। मैट्रिक और आईटीआई उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply