बेरोजगारों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, आंगनबाड़ी केंद्रों में भर्ती होंगे 20 हजार कर्मचारी

151

नन्हे-मुन्नो को शिक्षा का पहला अक्षर सिखाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और आंगनबाड़ी केंद्रों में 20 हजार कर्मचारियों को भर्ती करने का फैसला लिया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य में 20 हजार आंगनआड़ी कर्मचारियों की भर्ती को मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही भर्ती शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों के लिए नए मोबाइल फोन, बीमा और वेतन वृद्धि के साथ-साथ कक्षाएं जल्द ही शुरू करने पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा और उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply