होली से पहले महंगाई का तोहफा, सिलेंडर के दाम बढऩे पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री का केंद्र पर कटाक्ष

90

महंगाई को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सिलेंडर के दाम बढ़ाकर लोगों को होली का तोहफा दिया है।

उन्होंने कहा कि सिलेंडर की कीमत बढऩे की वजह से लोगों की मुश्किल बढऩे वाली है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई का बोझ आम लोगों पर लाद रही है।

बता दें कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री को कांग्रेस ने जालंधर लोकसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में प्रभारी तैनात किया है। उनकी इस तैनाती के आदेश कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किए हैं।

पंजाब में उपचुनाव की कमान संभालते ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। गौर हो कि प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 और व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम 350 रुपए बढ़ गए हैं।

व्यावसायिक सिलेंडर महंगा होने से ढाबों, रेस्तरां और होटलों में खाने-पीने की चीजें महंगी होने की संभावना बन गई है।

प्रदेश में होम डिलीवरी सहित अब 1205 रुपए में घरेलू गैस सिलिंडर मिलेगा, जबकि व्यावसायिक गैस सिलेंडर का मार्च में 2300 रुपए में मिलेगा।

शिमला में मार्च में घरेलू गैस सिलिंडर 1150 रुपए में मिलेगा, जबकि 55 रुपए घर तक गैस सिलेंडर पहुंचाने का शुल्क लगेगा। गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी होने पर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Leave a Reply