एयरपोर्ट विस्तार को अब होगा खसरा नंबरों का मिलान, गगल में बैठेंगे एयरपोर्ट अथॉरिटी के सर्वेयर

284

शिमला: कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए अब अगले चरण में मास्टर प्लान के खसरा नंबरों का मिलान किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एक सर्वेयर भी बिठाया जाएगा। इस दौरान हवाई अड्डे के लिए तैयार प्लान की अलाइनमेंट से लेकर सेंटर लाइन तक हर पहलू को देखा जाएगा।

कितनी भूमि चाहिए और सेंटर लाइन से किस साइड, कितनी भूमि अधिकृत की जाएगी, ऐसे सभी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन कर उसे अंतिम रूप दिया जाएगा। सुरक्षा व पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए प्रयास तेज हो गए हैं।

इसी कड़ी में अब यहां एक सर्वेयर भी बिठाया जाएगा। हवाई पट्टी की सेंटर लाइन से लेकर हर बारीकी को कागजों के साथ-साथ ग्राउंड पर उतारने के लिए तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए काम चल रहा है।

 gaggal Airport kangra

ऐसे में अब जमीन पर सभी खसरा नंबर को देखकर भूमि को समतल करने से लेकर उसके तहत आने वाले भवन, पेड़-पौधों सहित खड्डों, नालों व अन्य सभी तरह की वस्तुओं का मिलान किया जाएगा, ताकि मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने के लिए भूमि अधिगृहण के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो और वेवजह किसी को परेशान भी न किया जाए। (एचडीएम)

सीडब्ल्यूपीआरएस पुणे की टीम करेगी सर्वेक्षण

डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने बताया कि हवाई अड्डे का विस्तार पर्यटन राजधानी कांगड़ा में पर्यटन गतिविधियों को नए पंख लगाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से संबंधित औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद सरकार को भेज दिया गया है।

केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान शाला (सीडब्ल्यूपीआरएस) पुणे की टीम इस सप्ताह दोबारा सर्वेक्षण के लिए यहां आएगी। उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण के दौरान भूमि अधिग्रहण, मुआवज़ा आवंटन, पुनर्वास व इससे संबंधित प्रक्रिया को कुश्लतापूर्वक करने के लिए प्रशासन द्वारा एनआईसी के सहयोग से एक सॉफ्टवेयर भी तैयार किया गया है।

 

Leave a Reply