कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के चलते सस्पेंड किए गए फोरलेन के कार्य को जल्द अप्रूवल मिल जाएगी। इसकी डीपीआर तैयार कर अप्रूवल को भेज दी गई है।
कम से कम भवन सडक़ की जद में आएं इस बात को ध्यान में रखते हुए राजोल से सलांगड़ी, आईटी पार्क के निकट व इच्छी होते हुए मटौर से अंदर को कट कर कछियारी में मुख्य सडक़ से जोडऩे का प्लान बनाया है।
इससे गगल, मटौर व आसपास के इलाके के लोगों को उजडऩे का दंश नहीं झेलना पड़ेगा। इतना ही नहीं इस मार्ग को हवाई अड्डे व आईटी पार्क के नजदीक से बनाते हुए लेागों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
पठानकोट-मंडी फोरलेन के लिए गगल एयरपोर्ट के पास रुके फोरलेन को कार्य को भी जल्द अप्रूवल मिलने वाली है।
पठानकोट से 32 मील तक फोरलेन का कार्य बड़े स्तर पर चल रहा है। बता दें कि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के चक्कर में फोरलेन की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी।
अब हवाई अड्डे के प्रोपोजल को अप्रूवल मिलने और उसके लिए आवश्यक भूमि का प्लान तैयार हो जाने के बाद फोरलेन के चौथी बार बने प्लान को लगभग फाइनल माना जा रहा है।
इस सर्वे की खास बात यह है कि इसकी चपेट में बहुत कम भवन आएंगे। इतना ही नहीं, इससे एयरपोर्ट को भी पर्याप्त स्थान मिल पाएगा।
हालांकि आईटी पार्क के पूर्व निधार्रित स्थान में कुछ हिस्सा सडक़ में आएगा, लेकिन यह पर्यटन की दृष्टि से धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों को जोडऩे के लिए अहम कड़ी होगा।
उधर, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला का कहना है कि डीपीआर तैयार कर अप्रूवल को भेज दी है। उम्मीद है जल्द मंजूरी मिल जाएगी। (एचडीएम)
नए सर्वे के अनुसार इन गांवों से होकर गुजरेगा रोड
फिलहाल जो प्रोपोजल तैयार किया गया है, उसमें राजोल से भड़ोथा बल्ला होते हुए बीएसएफ सेंटर के निकट से कियोडिय़ां, सलांगड़ी, आईटी पार्क के निकट से इच्छी से पटोला व अनसोली के निचले खाली हिस्से से होते हुए मटौर मुख्य सडक़ में नया रोड़ पहुंचेगा।
इसके आगे मटौर कालेज के नए बन रहे भवन के निकट से बिना बाजार को डिस्टर्ब किए खेतों से कछियारी में जाकर मुख्य सडक़ में फोरलेन पहुंच जाएगा।