सुक्खू सरकार में पहली भर्ती, 10 करूणामूलकों को PWD में मिलेगी नौकरी, अधिसूचना जारी

154

हिमाचल प्रदेश सरकार के सत्ता संभालने के बाद पहली भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी मिल गई है। यह भर्ती लोक निर्माण विभाग में होगी। करूणामूलक आश्रितों के दस पद भरने को लेकर विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

लोक निर्माण विभाग ने करूणामूलक आश्रितों के पद भरने का फैसला किया है। तृतीय श्रेणी में पांच फीसदी कोटे के साथ यह पद भरे जा रहे हैं। जेओए (आईटी) के दस आवेदकों की तैनाती होनी है और इसके लिए विभाग आगामी एक महीने में टाइपिंग टेस्ट लेगा।

खास बात यह है कि टाइपिंग टेस्ट पास करने के लिए तीन अवसर मिलेंगे। इनमें 12 महीने का वक्त आवेदकों को दिया गया है। लोक निर्माण विभाग ने टाइपिंग टेस्ट के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

करूणामूलक आधार पर जिन आवेदकों को टेस्ट में हिस्सा लेना है उन्हें अंग्रेजी में 30 और हिंदी में 25 शब्द एक मिनट में टाइप करने होंगे।

टाइपिंग टेस्ट राज्य मुख्यालय या जिला मुख्यालय के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित होंगे। टाइपिंग टेस्ट के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा।

इसमें एक सदस्य आईटीआई के मुखिया होंगे, जबकि लोक निर्माण विभाग के एक क्लास वन ऑफिसर इस कमेटी में शामिल रहेगा। कमेटी को विभाग के तय समय के अनुसार टाइपिंग टेस्ट पूरा करना होगा।

Leave a Reply