शिमला: मनाली-लेह मार्ग सोमवार से दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हो गया है। बारालाचा दर्रे में सडक़ किनारे बर्फ के ढेर लगे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए सूरजताल से भरतपुर तक आठ किलोमीटर के क्षेत्र में ट्रैफिक फिलहाल वन-वे रहेगी।
बारालाचा में ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए लाहुल-स्पीति प्रशासन ने समय सीमा निर्धारित कर दी है। दारचा से लेह की ओर जाने वाले वाहनों को सुबह छह से नौ बजे के बीच ही जाने की अनुमति रहेगी।
दूसरी ओर सरचू से मनाली आने वाले वाहनों को दोपहर 12 से तीन बजे के बीच अनुमति रहेगी। होटल एसोसिएशन लाहुल-स्पीति ने प्रशासन से मांग की थी कि मनाली-लेह मार्ग दो तरफा वाहनों के लिए खोल दिया जाए।
उपायुक्त लाहुल-स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि यातायात को सुचारू रखने के लिए समयसारणी का भी सख्ती से पालन किया जाए