हिमाचल प्रदेश के दस जिलों में बारिश के साथ तूफान, दो जून तक छाए रहेंगे बादल, ऑरेंज अलर्ट जारी

257

शिमला: हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट के बीच बारिश का दौर जारी है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन व सिरमौर जिला में बारिश हुई है। मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ऐसे में प्रदेश के दस जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 व 30 मई को कई भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

31 मई को भारी बारिश व अंधड़ चलने का यलो अलर्ट जारी हुआ है। पहली व दो जून के लिए भी अंधड़ चलने का यलो अलर्ट है।

न्यूनतम तापमान

शिमला 13.7, सुंदरनगर 16.6, भुंतर 13.5, कल्पा 7.2, धर्मशाला 16.2, ऊना 20.4, नाहन 20.5, केलांग 5.0, पालमपुर 15.2, सोलन 14.6, कांगड़ा 18.3, मंडी 17.0, बिलासपुर 16.0, हमीरपुर 18.1, चंबा 16.0, डलहौजी 14.1, जुब्बड़हट्टी 16.6, कुफरी 11.1, कुकुमसेरी 4.3, नारकंडा 8.8, भरमौर 10.0, रिकांगपिओ 11.0 डिग्री सेल्सियस

Himachal weather Orange alert till June 2

मानसून में कम बरसेंगे मेघ

हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान 734 मिलीमीटर बारिश सामान्य तौर पर होती हैं, लेकिन इस बार सामान्य आठ या दस प्रतिशत कम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि मॉनसून में 90 प्रतिशत के आससपास ही बारिश इस बार होगी। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पूरे देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन (जून से सितंबर) में वर्षा सामान्य रहने की आशंका है।

किसानों-बागबानों के लिए एडवाइजरी

हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिन आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से किसानों-बागबानों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

किसानों के लिए खेतों में उचित जल निकासी के लिए ड्रैनेज सिस्टम तैयार करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा बागबानों को फसल की सुरक्षा के लिए एंटी हेलनेट प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

अगर ओलावृष्टि से फलों को नुकसान पहुंचता है, तो फिर 100 ग्राम कार्बनडेज्यिम, 600 ग्राम मैनकोजैब 200 लीटर पानी में छिडक़ाव करने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply