जिला चंबा में शुक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलजी के अनुसार भूकंप जमीन के भीतर 10 किलोमीटर गहराई पर आया।
इन झटकों को तीन से चार बार महसूस किया गया। एनसीएस के अनुसार भूकंप रात 11 बजकर 36 मिनट पर आया। फिलहाल भूकंप के झटकों से जिला में अभी तक किसी प्रकार के जान व माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
हालांकि भूकंप के झटकों की तीव्रता कम होने की वजह से ज्यादातर लोग इनको महसूस नहीं कर पाए। डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।



























