हेरोइन व कोकीन की बडी खेप का साथ धरा विदेशी तस्कर

470

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, ऊना।।  कांगड़ा से ऊना ट्रांसफर हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस के तेज-तर्रार अधिकारी संजीव गांधी का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. इस बार एस पी गाँधी ने नाइजीरिया निवासी एमेका को 471.70 ग्राम हेरोइन व 0.56 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा है. अंतरराज्यीय गिरोह के इस मैम्बर तस्कर से सीरींज और नशा तोलने की मशीन भी मिली है।

पकड़े गये नशे की अंर्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है. नाइजीरियन मूल का आरोपी दिल्ली से अपना कारोबार चला रहा था।

इससे पहले 8 अगस्त मोगा के रहने वाले मनोज कुमार को 6 ग्राम हेरोइन के साथ पकडा गया था। इस मामले के बाद गांधी की टीम चुप नहीं बैठी और मनोज से यह पता लगाने में लगी रही कि बेश कीमती नशे का सामान प्रदेश में कहां से पहुंच रहा है।

अंततः पुलिस की टीम नाईजीरियन मूल के सप्लायर तक पहुंचने में कामयाब हो गई। पिछले 15 दिन में ऊना पुलिस ने एनडीपीएस के 9 मामलों में 12 नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी संजीव गांधी का कहना है कि ताजा मामले में भी पुलिस जड़ तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।

ज्ञात रहे कि हेरोइन की बरामदगी महज 2 से 5 ग्राम के बीच ही होती है, लेकिन इस मामले में आधा किलो के करीब बरामदगी हुई है जो प्रदेश में अपनी तरह का एक रिकार्ड हो सकता है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply