हमीरपुर के हर गांव में ‘डिजिटल शिक्षा केंद्र’, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दोसडक़ा से शुरू किया अभियान

147

दोसडक़ा स्थित हमीरपुर पुलिस लाइन ग्राउंड से, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ‘हमारा संकल्प, हमारा प्रयास, सबको शिक्षा, सबका विकास’ का नारा देते हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ‘हर गांव को डिजिटल एक से श्रेष्ठ केंद्र’ देने की शुरुआत की।

शिक्षक सम्मान समारोह में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लगभग 6000 लोगों ने शिरकत की। ‘एक से श्रेष्ठ’ अनुराग सिंह ठाकुर की एक दूरदर्शी पहल है जिसका उद्देश्य क्षेत्र के हर बच्चे के सुनहरे भविष्य के लिए हर गांव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना है।

वर्तमान में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 140 पंचायतों में एक से श्रेष्ठ केंद्र संचालित हैं जहां 2500 से अधिक बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है और पंचायत स्तर पर रोजगार के अवसर भी दिए जा रहे हैं।

एक से श्रेष्ठ केंद्रों में बच्चों को पढ़ाई-लिखाई की सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे किताबें, कॉपी, व्हाइट बोर्ड, स्टेशनरी प्रदान की जाती हैं। बच्चों के समग्र विकास के लिए उन्हे प्रतिदिन प्रोटीन शेक भी दिया जाता है।

गुरुवार को अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी 140 केंद्रों के अध्यापकों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया और एक से श्रेष्ठ डिजिटल कक्षा की शुरुआत की।

सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए और प्रोत्साहित करने के लिए अनुराग ठाकुर ने लगभग 2500 बच्चों को स्कूल बैग एवं स्ट्डी टेबल भेंट की और पढ़ाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply