टौणीदेवी में जल्द खुलेगा डिग्री कालेज; सीएम की घोषणा के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सौंपी रिपोर्ट, प्रक्रिया तेज

190

हमीरपुर जिला के टौणीदेवी में खुलने वाला डिग्री कालेज सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का पहला कालेज होगा। इससे पहले नई सरकार ने पूर्व सरकार के दौरान खुले 23 डिग्री कालेजों में से करीब 19 को डिनोटिफाई कर दिया था।

इसके बाद सुजानपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने टौणीदेवी में नया कालेज खोलने का ऐलान किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने उच्च शिक्षा विभाग से इस बारे में रिपोर्ट सौंपने को कहा।

उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने विस्तृत रिपोर्ट इसके लिए तैयार करवाई। इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि टौणीदेवी में 26 बीघा जमीन नए कालेज के लिए मिल गई है, जबकि मापदंडों के अनुसार 35 बीघा की जरूरत है।टौणीदेवी से हमीरपुर डिग्री कालेज 12 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां 4900 स्टूडेंट पढ़ रहे हैं।

Degree college will soon open in Taunidevi

सुजानपुर कालेज में 30 किलोमीटर दूर 1111 एडमिशन है, जबकि 18 किलोमीटर दूर भोरंज कालेज में 650 एडमिशन है। नॉम्र्स के मुताबिक यदि किसी पास की डिग्री कालेज में 3000 से ज्यादा एडमिशन हो तो 25 किलोमीटर की न्यूनतम दूरी में छूट देकर नया डिग्री कालेज खोला जा सकता है।

इसी आधार पर उच्च शिक्षा निदेशक ने अब शिक्षा सचिव से टौणीदेवी में डिग्री कालेज खोलने की सिफारिश की है, जिस तरह से इस डिग्री कालेज को खोलने के लिए प्रोपोजल बनाया गया है, उसको देखकर लग रहा है कि नई सरकार में हर डिग्री कालेज के लिए इसी तरह पहले मापदंडों की परख की जाएगी।

Leave a Reply