हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से मार्च-2023 में होने वाली दसवीं, जमा दो व एसओएस आठवीं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है।
डेटशीट में मात्र जमा दो के ज्योग्राफी व साइकोलॉजी परीक्षा की तिथियों में आंशिक बदलाव किया गया है, जबकि अन्य डेटशीट यथावत ही रहेगी। इस बार बोर्ड की सभी कक्षाओं की फाइनल परीक्षाएं 11 से 31 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-दो, कंपार्टमेंट/अतिरिक्त विषय/श्रेणी सुधार एवं राज्य मुक्त विद्यालय की दसवीं, जमा दो व आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है।
उधर, शिक्षा बोर्ड की सचिव डा. मधु चौधरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नियमों के तहत परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। (एचडीएम)
दसवीं की फाइनल डेटशीट
दसवीं श्रेणी की विद्यार्थियों की डेटशीट में 11 मार्च को हिंदी, 13 मार्च को गणित, 15 को संस्कृत उर्दू/पंजाबी/तमिल/तेलगू, 17 को सामाजिक विज्ञान, 20 को अंग्रेजी व 22 को कला-ए, वाणिज्य, एग्रीकल्चर, प्राइवेट सिक्योरिटी, प्लम्बर सहित अन्य, 24 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 25 को गृह विज्ञान, 27 को कंप्यूटर साइंस, 28 को स्वर संगीत, 29 को वाद्य संगीत व 31 मार्च को फाइनांशियल लिटरेसी की परीक्षा होगी।
नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षाएं प्रात:कालीन सत्र आठ बजकर 45 मिनट से 12 बजे तक तथा राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं सायं 1:45 से 5 बजे तक होगी।
यह रहेगा जमा दो का शेड्यूल
जमा दो की परीक्षाओं में 10 मार्च को अंग्रेजी, 11 को फाइनांशियल लिटरेसी, 13 को इकॉनोमिक्स, 14 को सॉइकोलॉजी, 15 को कैमिस्ट्री व हिंदी, 16 को फिलोस्पी व फ्रेंच, 17 को पॉलिटीकल साइंस, 18 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन की परीक्षा होगी।
20 को अकाउंटेंसी व फिजिक्स, 21 को म्यूजिक, 22 को संस्कृत, 23 को बायोलॉजी, बिजनेस स्ट्डी, हिस्ट्री, 24 को सोशोलॉजी, 25 को ह्यूमन इक्लॉजी एंड फैमिली साइंस, 27 को मैथेमेटिक्स, 28 को डांस, फाइन आट्र्स, 29 को फिजिकल एजुकेशन, योगा, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, हैल्थकेयर सहित अन्य परीक्षाएं और 31 मार्च को ज्योग्राफी विषय की परीक्षा होगी।
एसओएस आठवीं की डेटशीट
राज्य मुक्त विद्यालय की आठवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रस्तावित दिनांक सूची में 11 मार्च को हिंदी, 13 को अंग्रेजी, 15 को विज्ञान, 17 को संस्कृत, 20 को सामाजिक विज्ञान, 22 को गणित व 24 को कला व गृह विज्ञान की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सांय कालीन सत्र 1:45 से 5 बजे तक रहेगा।