सिरमौरी ताल गांव में बादल फटा, 70 परिवारों ने छोड़ा घर, कुछ लोगों के दबने की आशंका

158

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के मुगलावाला पंचायत के सिरमौरी ताल में बुधवार को बादल फटने से भारी तबाही मची है। बादल फटने से कुलदीप सिंह का मकान मलबे में दब गया।

मकान में कुछ लोगों के भी दबने की आशंका है। रात 11:00 बजे तक कोई प्रशासनिक अधिकारी, बचाव दल या जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंच पाया था। उधर, बादल फटने के बाद गिरि नदी का जल प्रवाह बढ़ गया है।

सिरमौरी ताल के लगभग 70 परिवारों के लोग रात को ही अपना घर छोड़ नेशनल हाईवे पर आ गए हैं। हालांकि आसपास के गांवों के लोग बचाव कार्य में जुट गए हैं।

एसडीएम जीएस चीमा ने बताया कि सूचना मिलने पर गांव तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जगह-जगह मलबा व पेड़ गिरे होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं। घटना के बाद मुगलावाला, करतारपुर समेत आसपास गांव के ग्रामीण सिरमौरी ताल पहुंचे।

 

Leave a Reply