कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर बस सेवा बहाल, 11 अगस्त से चलाए जाएंगे बड़े ट्रक

139

शिमला: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ के पास अस्थायी सड़क बनाने के बाद लोगों को राहत मिली है। चंडीगढ़ से शिमला के लिए करीब आठ दिन बाद लोगों को सीधी बस सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।

बुधवार देर शाम यहां से खाली बड़ें ट्रकों की आवाजाही करवाकर ट्रायल किया गया। अब शुक्रवार से बड़े ट्रक भी यहां से चलाने की उम्मीद है।

वहीं मौसम साफ रहा तो कुछ बड़े ट्रकों को वीरवार शाम को भी ट्रायल के तौर पर गुजारा जा सकता है। अभी भी यहां पर पहाड़ी से मलबा आने का खतरा बना हुआ है।

यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है जो एक समय पर एक तरफ से वाहनों को गुजार रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की लोगों को परेशानी न हो। इसके साथ फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की मशीनें और स्टाफ भी मौके पर तैनात है।

Bus service restored on Kalka-Shimla National Highway

गौरतलब है कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच एक अगस्त को चक्कीमोड़ के पास रात करीब 02:45 बजे बंद हो गया था। इसके बाद इसे खोलने के लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

वहीं वाहनों को वैकल्पिक सड़कों से गंतव्य की ओर भेजा जा रहा था। करीब 154 घंटे बाद बीते मंगलवार को चक्कीमोड़ के समीप छोटे वाहनों को गुजारा गया।

चक्कीमोड़ से बसों की आवाजाही शुरू कर दी है। एक-दो दिन में यहां से बड़े ट्रकों को चलाने की भी योजना है। लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए इसके लिए यहां पर अतिरिक्त पुलिस लगाई गई है।

Leave a Reply