107 स्थानों पर जल्द इंस्टॉल होंगे चार्जिंग स्टेशन, परिवहन विभाग ने पूरी की जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया

87

हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनने वाले चार्जिंग स्टेशन के लिए 107 स्थानों पर परिवहन विभाग ने भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब इन स्थानों पर ईईएसएल यानी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड कंपनी की ओर से चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

परिवहन विभाग ने कंपनी को आदेश दिए है कि वह जल्द इन स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करें। हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।

प्रदेश भर में कुल 700 से ज्यादा स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल किए जाने है। परिवहन विभाग ने प्रदेश में चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह चिन्हित करने के संबंध में सभी जिलों के डीसी को आदेश जारी किए थे।

इसमें कहा गया था कि प्रदेश के सभी जिलों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए जगह चिन्हित की जाए। ऐसे में सभी जिलों में 700 से ज्यादा जगह चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए चिन्हित की गई है।

पवहीं, परिवहन विभाग की 19 गाडिय़ों को इलेक्ट्रिक गाडिय़ों में रिप्लेस कर दिया गया है। इसके साथ हिमाचल परिवहन विभाग देश में पहला ऐसा विभाग बन चुका है, जिसके तहत आने वाली सभी गाडिय़ां ई-इलेक्ट्रिक हैं।

Charging stations to be installed soon at 107 places

परिवहन विभाग के पास मौजूद डीजल गाडिय़ों की फिलहाल नीलामी नहीं की जाएगी। उन्हें परिवहन विभाग रिजर्व पूल में रखा गया है।

वहीं, प्रदेश में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की जिम्मेदारी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड कंपनी को दी गई है।

जिला उपायुक्तों की अेार से चार्जिंग स्टेशन के लिए चिन्हित की गई जगहों की डिटेल परिवहन विभाग ने कंपनी के साथ शेयर कर ली है। कंपनी अब वहां की फिजिबिलिटी देख रही है।

Related Posts

Leave a Reply