लाहुल के जसरथ गांव के लिए चंद्रभाघा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। नदी के जल प्रवाह में वृद्धि के कारण इसके आधार पर कटने के कारण इसके एक स्तंभ की अप्रोच दीवार ढह गई और आने-जाने के लिए पुल असुरक्षित है, जिस कारण से यहां गांव के लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जलस्तर बढऩे से बेसमेंट के नुकसान का आकलन अभी नहीं किया गया है। एसपी लाहुल मानव वर्मा ने बताया कि एसडीएम और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है। पुल पर आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए जबानों को भी तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें :-
मंडी एक्सीडेंट: एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की कार पलटी, एक की मौत, कार में सवार थे पांच प्रशिक्षु