भानुपल्ली-बिलासपुर बैरी ब्रॉडगेज रेललाइन, जल्द शुरू होगा सुरंग नंबर-14 का काम

106

भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर 2200 मीटर लंबी टनल-14 का कार्य फिर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए कोलकाता की एक्सपर्ट ने जांच के बाद कार्य शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है।

इस संदर्भ में निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किया। जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को रेलवे लाइन की टनल में एक स्थानीय व्यक्ति ने बोरवैल किया था, जिससे टनल में छेद हो गया।

जांच के लिए सर्वेक्षण के बाद अब रेलवे ने पिछले बीस दिन से बंद पड़े निर्माण कार्य को दोबारा शुरू करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस मामले की जांच के लिए चंडीगढ़ व कोलकाता से टीमें पहुंची थी और उन्होंने जांच के आधार पर इस काम को दोबारा शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।

निर्माता कंपनी डीबीएल के अधिकारियों ने बिलासपुर पहुंचकर प्रशासन के अधिकारियों को इस बाबत सूचित किया है।

बता दें कि पंजाब से लेकर बिलासपुर तक बनने वाली 63 किलोमीटर लंबी रेललाइन पर 14, 15 और 16 नंबर टनल के साथ-साथ दो पुलों के निर्माण का काम कर रही डीबीएल कंपनी ने इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत की थी और सुरंग के ध्वस्त होने की संभावना जताई थी।

डीबीएल कंपनी ने इस ट्रैक पर लगभग 700 करोड़ का टेंडर लिया हुआ है, जिसके तहत सुरंग नंबर 14 और अन्य दो टनल व दो पुल बनाए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि टनल में बाधा बने बोरवेल के ड्रिलिंग पाइप व छेद को नीचे से ऊपर की तरफ को सीमेंट से भरा गया है। उसके अंदर डाली गई पाइप उसी के अंदर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही ऊपर से भी इस छेद को वेल्डिंग से कवर किया गया है, ताकि उसके साथ कोई छेड़छाड़ न कर सके। जांच पूरी होने तक पाइपें व अधूरा बोरवेल इसी तरह रहेगा।

डीबीएल कंपनी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर राकेश आनंद ने बताया कि रेललाइन की टनल का कार्य आरंभ करने के लिए निर्देश आ गए हैं, जिसके बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अब एक बार फिर से टनल का काम तेज गति से शुरू किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply