कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेगा बैजनाथ शिव मंदिर

294

बैजनाथ : काँगड़ा जिला के बैजनाथ में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा.  हर वर्ष की तरह इस बार सावन महीने में लगने वाले मेलों का आयोजन भी नहीं होगा. इसके अलावा श्रद्धालु खीर गंगा में आस्था की डुबकी भी नहीं लगा पाएंगे. इसके लिए यहाँ पुलिस तैनात रहेगी. यह जानकारी बैजनाथ की उपमंडलाधिकारी छवि नांटा ने दी.

नहीं होंगे सावन के मेले

सावन महीने में हर वर्ष यहाँ मेलों का आयोजन धूमधाम से होता था लेकिन इस बार 20 जुलाई से जो मेलों का आयोजन होना था वह महामारी कारण संभव नहीं है. इसके अलावा शिव मंदिर भी बंद रहेगा। केवल मंदिर के पुजारी ही अंदर रोजाना की तरह पूजा-अर्चना करेंगे।

खीर गंगा में नहीं लगेगी डुबकी

इसके अलावा श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं होगी। एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया कि खीर गंगा में भी इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए श्रद्धालुओं को नहाने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए यहां पुलिस तैनात रहेगी।

पढ़ें मंदिर का इतिहास

शिवधाम के नाम से प्रसिद्ध है कांगड़ा घाटी में स्थित बैजनाथ शिव मंदिर

Leave a Reply