हिमाचल प्रदेश में बढ़ा 25 फीसदी बस किराया

277

शिमला : हिमाचल मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में कई फैसले लिए गए हैं. मंत्रिमंडल ने प्रदेश में बस किराये में 25 फीसदी बढौतरी को मंज़ूरी दे दी है.इसके अनुसार पहले 3 किलोमीटर के लिए अब 5 रुपए की जगह 7 रुपए किराया लगेगा.

विधायकों और सांसदों की मुफ्त यात्रा बंद

वहीँ पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 3 किलोमीटर के बाद 25 फीसदी किराये में वृद्धि होगी.इसके साथ ही एचआरटीसी की बसों में विधायक और सांसद को मिलने वाली मुफ्त बस यात्रा को समाप्त कर दिया गया है.प्रदेश और उसके बाहर यह सुविधा नहीं मिलेगी वहीँ पूर्व विधायकों को यह सुविधा मिलती रहेगी.

38 नई एम्बुलेंस

इसके अलावा 108 एम्बुलेंस को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है.पुरानी एम्बुलेंस को रिप्लेस कर 38 नई एम्बुलेंस खरीदने को मंज़ूरी दे दी है.

यह रही किराया वृद्धि की वजह

शिक्षा मंत्री सुरेश भरद्वाज का कहना है कि मंत्रिमंडल किराया वृद्धि नहीं करना चाहता था लेकिन पड़ोसी राज्यों में किराया बढ़ाया गया है.पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा हिमाचल में कम किराया वृद्धि की गई है.उन्होंनें बताया कि कोरोना के चलते बसों में 33 प्रतिशत से अधिक सवारियां नहीं बैठ रही हैं वहीँ डीजल के भी दाम बढ़ गए हैं.

Leave a Reply